सरायकेला: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के सुदूरवर्ती गांव में विधिक जागरूकता शिविर के साथ-साथ लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इसी के तहत शुक्रवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन जागरुकता रथ को रवाना किया गया।
यह रथ जिले के सभी प्रखंडों के सुदूरवर्ती गांवों में आम लोगों से संपर्क स्थापित कर उनके समस्याओं को जानने तथा उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरुक करेगी। यह सभी प्रखंडों के गांव-गांव घूमेगा और लोगों को विधिक जानकारी और योजनाओं से जोड़ने का काम करेगा। इधर,सरायकेला प्रखंड के कुली गावं में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय कुमार उपस्थित थे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने विभिन्न योजनाओं और कानून के बारे में जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि अगर किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में संपर्क करे। डीएलएसए सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने लोगों को मुफ्त विधिक सहायता, मध्यस्थता, डायन प्रथा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने पीएलवी से लोगों की मदद करते हुए उनका श्रमिक कार्ड,आयुष्मान कार्ड और जॉब कार्ड जैसे कई योजनाओं से जोड़ने में उन्हें मदद करने का निर्देश दिया। मोबाइल वैन शुक्रवार को करीब 30-35 गांव में घुमा और लोगो को जागरुक किया और योजनाओं से जोड़ने के बारे में बताया गया। इसके अलावे पीएलवी व अन्य एजेंसी के माध्यम से करीब 80 गांव का भ्रमण किया गया।