जिले के दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
आश्रम विद्यालय, एकलव्य मॉडल स्कूल और आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा
सरायकेला। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा संचालित आश्रम विद्यालय, एकलव्य मॉडल विद्यालय और अन्य आवासीय विद्यालयों की कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं में नामांकन के लिए रविवार को जिले के 2 परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
समेकित जनजाति विकास अभिकरण सरायकेला खरसावां के तत्वाधान सरायकेला अनुमंडल के लिए नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला में आयोजित उक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 1015 परीक्षार्थियों में से 964 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 51 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार चांडिल अनुमंडल के लिए एसएस + 2 उच्च विद्यालय चांडिल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। बताया गया कि अनुमंडल स्तरीय उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई है।