Spread the love

एसडीओ ने बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ की बैठक

सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सभी बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। एसडीओ ने सभी बीएलओ पर्यवेक्षक से बूथवार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी लेते हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची बनाने का निर्देश दिया।
कहा कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एक नवंबर को किया जाएगा। और यह सूची सभी बीएलओ के पास होगा। जिसके बाद मतदाता सूची देखकर एक नवंबर से 30 नवंबर तक अपना दावा आपत्ति कर सकते है। बताया गया कि एक जनवरी 2022 तक 18 साल पूरी करने वाले नए मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते है। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों में 20 व 21 नवंबर और 27 व 28 नवंबर को विशेष शिविर लगाया जाएगा। जिसमे बीएलओ मतदाताओं से नाम जोड़ने, नाम हटाने व सुधार करने का आवेदन के साथ दावा आपत्ति प्राप्त करेंगे। प्राप्त दावा आपत्ति का 20 दिसंबर तक निपटारा किया जाएगा और 5 जनवरी 2022 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी बबली कुमारी समेत सभी बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Advertisements

You missed