Spread the love

टीजीएस गम्हरिया द्वारा अप्रेंटिस परीक्षा को रद्द कराने और टाटा स्टील

जमशेदपुर ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा परिणाम का खुलासा के संबंध में झामुमो ने प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र।

सरायकेला। गम्हरिया स्थित टीजीएस द्वारा अप्रेंटिस परीक्षा को रद्द कराने को लेकर पिछले दिनों झामुमो जिला कमेटी ने टीजीएस कंपनी गेट के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था ।वहीं सोमवार को झामुमो जिला अध्यक्ष सुभेन्दु महतो के नेतृत्व में कंपनी गेट के बाहर टीजीएस कंपनी प्रबंधन के अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया। बता दें टीजीएस गम्हरिया द्वारा आयोजित अप्रेंटिस परीक्षा दिनांक 30 एवं 31अक्टूबर 2021 को रखा गया था,जिसमे स्थानीय आदिवासी मूलवासी विस्थापित प्रभावित अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया।

Advertisements
Advertisements

वही मांग पत्र में इसके अलावा टाटा स्टील जमशेदपुर में भी ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्ति में अनियमितता बरतने की बात कही गई है। जिस कारण झामुमो जिला कमिटी ने टीजीएस गम्हरिया अप्रेंटिस परीक्षा को रद्द कर स्थानीय आदिवासी मूलवासी विस्थापित प्रभावित अभ्यर्थियों को शत-प्रतिशत अपरेंटिस के पद पर नियुक्ति एवं टाटा स्टील जमशेदपुर ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्ति का खुलासा अविलंब करने की मांग की गई। वहीं झामुमो जिला कमेटी ने टीसीएस कंपनी को चेतावनी देते हुए जल्द मांग स्वीकार करने की बात कही, अन्यथा झामुमों जिला कमेटी को बाध्य होकर पुरजोर आंदोलन करना पड़ेगा।

वही मांग पत्र झामुमो जिलाध्यक्ष सुभेन्दु महतो के द्वारा टी जी एस कंपनी के अधिकारी के हाथों सौंपा गया। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो ,रामदास टुडू, पितोवास प्रधान,बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई, रंजीत प्रधान, वीरेंद्र प्रधान ,जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो, राम हांसदा, बोमरा माझी ,जगदीश महतो, बीटी दास, नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, सुभाष करवा, मानिक गोप ,देवाशीष प्रधान ,रतन प्रधान ,अनिल सोरेन, उमा महतो ,दीपक रजक, प्रदीप गोराई समेत अन्य मौजूद थे।

Advertisements

You missed