Spread the love

सरायकेला: खरसावां प्रखंड के बाघरायडीह में काली पूजा के समापन के अवसर पर बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खरसावां प्रखंड अंतर्गत बाघरायडीह गांव स्थित काली मंदिर में माता काली की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई।

Advertisements
Advertisements

 

समापन के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूजा कमिटी के द्वारा ग्रामीण बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बड़ा बंदर रेस में बसंत प्रधान,छोटा बंदर रेस में सुशांत प्रधान, इनआउट में पिंकी कुमारी,चेयर रेस में दुर्गमानी प्रधान,चप्पल रेस में सुभद्रा कुमारी,डांस में राजकुमारी,हांडी फोड़ में सुजीता प्रधान,सुई धागा रेस में गीता सरदार,सामान्य ज्ञान में विनीता प्रधान,गणित रेस में भगत प्रधान,चाकलेट रेस में बिटू प्रधान अब्बल रहे। सभी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण बच्चों ने भाग लेकर अपना प्रतिभा दिखाया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने कहा कि ग्रामीण बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बल्कि उन्हें निखारने की जरूरत है। ग्रामीण बच्चों को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर करने का सुअवसर मिले तो इससे वे अपना कैरियर संवार सकते है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमिटी के पितोवास प्रधान, तपन प्रधान,विष्णु प्रधान,विश्वनाथ प्रधान, कामदेव प्रधान,पंकज प्रधान, दामु प्रधान, राशो लोहार, जीवन प्रधान, देपतो प्रधान, लखींद्र प्रधान, अनंत प्रधान, रबी प्रधान उपस्थित रहे।

Advertisements