Spread the love

भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन दुमका के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार के निर्देशनुसार नेहरू युवक संगठन के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमन राज की अध्यक्षता में +2 जिला स्कूल केंपस में युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया…

 

मौसम गुप्ता। दुमका:

Advertisements

जिला युवा अधिकारी कुश कुमार, दैनिक जागरण अखबार के चीफ ब्यूरो राजीव रंजन , युवा समाजसेवी अमन राज , रूपेश कुमार, वासुदेव झा, राजकुमार मंडल, मनीष कुमार, एम डी नूर खान, विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, संयुक्त रूप से मंच पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं ने भाग लिया।

कार्यक्रम समाप्त के बाद नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने टाटा शोरूम चौक में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जिसमें बिना हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल ना चलाएं, बाजारों में गाड़ियों की गति धीमी रखें ऐसे सभी लोगों आग्रह किया, वही कार्यक्रम में युवा अधिकारी कुश कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी का मार्गदर्शन में चलना चाहिए जिस तरह वह अपने जीवन में तप तपस्या के माध्यम से पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया है हमें भी देश के विकास के नई– नई सोच का विकास करना चाहिए। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमन राज ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले पूरे दुमका जिला में 12 जनवरी से 17 जनवरी 2024 चलाया जाएगा ।

संगठन की ओर से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं यह आग्रह कर रही हैं मोटरसाइकिल बिना हेलमेट का ना चलावे , ट्रैफिक रूल का पालन करें, स्कूल गोइंग बच्चों को मोटरसाइकिल ना दे, बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं। ऐसे करके आप अपनी जीवन और दूसरे का भी जीवन बचा सकते हैं । नेहरू युवा केंद्र संगठन हमेशा से युवाओं के साथ और युवाओं की भविष्य उज्जवल कैसे बने इसकी चिंता करते आ रही है पूरे देश भर में नेहरू या केंद्र से जुड़कर युवा अपना नाम उज्जवल कर रहे हैं।

आगे जानकारी देते हुए। राज ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान में मुकेश सेन,राहुल नदी, शुभम कुमार चौधरी, संजय मुर्मू, मनोज हसदा, बन्ना लता घोष, सुमित भंडारी ,करण कुमार, सन्नी सिंह , नरेन हेंब्रम ,संजय सोरेन, ऋतु कुमारी, निशा कुमारी, प्रेमलता टुडू, मीनू टुडू, लुखी मरांडी, पनमुखी टुडू , जॉन फ्रांसिस, कुल 25 स्वयंसेवक 13 जनवरी से 17 जनवरी तक लोगों से सड़क सुरक्षा का जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । कार्यक्रम में सांस्कृतिक संथाली नृत्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में कुंदन कुमार,अभिषेक भंडारी, पप्पू भंडारी, रंजन कुमार, नेपाल यादव, सुजीत ठाकुर, सुभाजित सेन, साहिल कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार, चंद्रकांत पाल, मुकेश कुमार शाह, राजा दत्त ,सुजल पाल, सुमित सागर, हिमांशु कुमार, नेहा कुमारी, पायल कुमारी, सुमित सैकड़ो में युवा युक्ति उपस्थित थे

Advertisements

You missed