Spread the love

 

पाकुड़ सुमित कुमार

Advertisements
Advertisements

पाकुड़ उपायुक्त वरूण रंजन ने लोगो से कोरोना का टीका हरहाल में लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला में 12 नवंबर से 16 नवंबर तक विशेष वक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इसे सफल बनाने को लेकर जिलावासियों ने सम्पर्क कर जागरूक कर रहे है। गुरुवार को उन्होंने पाकुड़िया प्रखंड अन्तर्गत राजपोखर पंचायत एवं मोगलाबांध पंचायत में चल रहे टीका केन्द्र का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जानकारी ली । इस दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया और टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों का उत्साह बढ़ाया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से बात करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का लगातार प्रयास है कि शत प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका लगाया जाय। इस हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य टीम द्वारा निःशुल्क कोविड का टीका दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है। अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लें।

इस मौके पर पाकुड़िया बीडीओ, अंचलाधिकारी, एमओआईसी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed