Spread the love

जनवरी-फरवरी 2022 में हो सकता है झारखण्ड में पंचायत चुनाव,

सरकार कर रही है पूरी तैयारी……

रांची. झारखंड में पंचायत चुनाव का बिगुल फुंका जा चुका है । किसी कारण बस पंचायत चुनाव टल गया है । परन्तु जनवरी- फरवरी 22 के बीच होन की आशंका जतायी जा रही है । वही राज्य सरकारी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है वही राज्य निर्वाचन आयोग भी प्रदेश में सुचारू मतदान के लिए नीतिगत निर्णय ले रहा है. बताया जा रहा है कि अगर जनवरी-फरवरी 2022 में पंचायत चुनाव होते हैं तो संभव है राज्य निर्वाचान आयोग के समक्ष कई चुनौतीयों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे में तय करना मुससकील है । दुसरी ओर मतदाता सूची भी तैयार की जाए. बता दें कि पहले सप्ताह में नई मतदाता सूची का प्रकाशन होता है। अगर मतदाता सूची के प्रकाशन के पूर्व अधिसूचना जारी की जाती है तो चुनाव उस आधार पर होंगे, नहीं तो नई मतदाता सूची के आधार पर चुनाव आयोजित किए जाएंगे. नई मतदाता सूची के आधार पर चुनाव होने पर निर्वाचन विभाग का काम बढ़ सकता और फिर युद्ध स्तर पर तैयारी करनी होगीसे मतदाताओं की सूची तैयार करनी होगी.

वर्तमान में निर्धारित पंचायत चुनाव जनवरी 2021 की मतदाता सूची के आधार पर होना था, लेकिन जनवरी 2022 नई मतदाता सूची आने पर उसी आधार पर चुनाव की तैयारी करनी होगी. सभी जगहों पर नई मतदाता सूची देनी होगी, जिसके आधार पर नया वोटर लिस्ट निकलेगा, तभी चुनाव हो सकेगा.

दुसरी और आज भी लोन झारखंड में पंचायत चुनाव दलगत पर भी शंाय बनी हुई है । फिर भी प्रत्यासीयों में राज्य सरकार के घटक दलों का कार्यकर्ता, समर्थक हैं या फिर जो उनके करीबी हैं वे प्रत्याशी बनते हैं तो उन्हें फायदा मिल सकता है. पंचायत चुनाव में संभावित प्रत्याशी भी इन योजनाओं को लागू करने और लोगों को लाभान्वित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, वे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और जिन लोगों तक इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हें वह कैंप में लाकर लाभान्वित कराएंगे.

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…