Spread the love

साहिबगंज में पुलिस- पब्लिक के बीच झडप, ट्रकों से अवैध वसूली

के आरोप में 3 आदिवासी युवकों को लिए हिरासत में

साहिबगंज ( प्रमोद कुमार ) साहिबगंज जिला के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ओर पब्लिक के बीच झडप होने की घटना घटित हुई हैं।मिली जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मांझीकोला में ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में 3 आदिवासी युवकों को हिरासत में लिया गया।

Advertisements
Advertisements

हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए इस क्षेत्र में क्रशर की ओर जाने वाले सड़क को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।सूचना मिलने पर सड़क जाम कुछ हटाने के लिए पुलिस पहुंची।जिस पर जीरवाबाड़ी ओपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी देर तक झड़प चलती रही। काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया। फिलहाल मांझीकोला गांव में शांति बनी हुई है। शनिवार की शाम जिरवाबाड़ी ओपी को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा पत्थर खदानों से निकलने वाली गाड़ियों से अवैध वसूली की जा रही है ।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मांझीकोला गांव से 3 लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाई। जिसके विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे समझाने के लिए पुलिस दल गांव पहुंची ।जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और फिर दोनों ओर से झड़प शुरू हो गई।बताया गया कि पत्थरबाजी भी हुई।

वहीं चौंकीदार को बंधक बनाने की बात कही गई। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इससे पहले क्रेशर प्लांट से निकल रहे एक गाड़ी पलट गई ।पुलिस से झड़प की सूचना पर जिला मुख्यालय से वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उनके साथ कई थानों के पुलिस भी पहुंची । पुलिस ने जिन युवकों को पूछताछ के लिए लाई थी, उसे पीआर बॉंड पर छोड़ दिया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ ।इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कुछ लोगों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 लोगों को थाना लाया गया था। जिसके बाद विवाद पैदा हो गई। लेकिन बाद में पुलिस द्वारा समझा बुझा कर मामले को शांत करा लिया गया। फिलहाल मामला नियंत्रण में है। बरहाल, मामला जो भी हो ,लेकिन पुलिस पर हुआ हमला यह निश्चित रूप से पुलिसिया व्यवस्था और ग्रामीणों के रुख में आए बदलाव को दर्शाता है।

           अनुरंजन किस्पोट्टा, पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज

Advertisements

You missed