Spread the love

माकुलाकोचा में ए.एस.जी आई हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन,

32 मरीज में 16 का मातियाबिंद का निःशुल्क होगा ईलाज….

चाण्डिल (कल्याण पात्रा) सरायकेला-खरसवां के चाण्डिल प्रखण्ड अर्न्तगत आदिवासी वहुल्य क्षेत्र माकुलाकोचा में ए.एस.जी आई हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर में मुख्य तौर पर जिला पार्षद् ओम लायक और चिलगु मुखिया शिविर में उपस्थित थे । शिविर संचालन के दौरान जिला पार्षद ओम लायक ने कहा कि इस तरह की स्वास्थ्य शिविर गांव के सुर्दुरवती इलाकें में अस्पातालों की और से आयोजन करनी चाहियें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच अपने स्वास्थ्य की जानकारी ओर जागरूक होगें । मानव जीवन में आंख खुबसूरत और अनमोल है ।

इसकी सुरक्षा के प्रति लोगों को जगरूक करना चाहिये । वही आज कुल 35 मरीजों का आंखों की जांच की गई । जिसमें 16 मरिजों का मोतियाबिंद मरिजों को चिन्हित किया गया । जिन्हें कल चिलगु सें बस के द्वारा 16 चिन्हित मरिजों को इलाज के लिए ए.एस.जी आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन किया जायेगा ।

 

Advertisements

You missed