
चाईबासा – कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जो टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, वह जन जन तक पहुंचे लोग बिना किसी अफवाह में आए अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगाएं ,सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा इस वीडियो के मार्फत आम जनता को संदेश देने का कार्य किया है और अपील कि है कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क पहनने, निश्चित दूरी बनाए रखने, और बेवजह घर से ना निकलें।साथ ही हो बहुल संसदीय क्षेत्र के जिलेवासियों से अपिल किया है घबराएं नहीं और कोरोना से बचाव को लेकर जो सरकार द्वारा 45 वर्ष उपर वालेलोगों वैक्सीन दी जा रही है उसे अवश्य लें किसी अपवाह में ना जाएं, तथा यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। आप सुरक्षित रहेंगे तो देश और राज्य तथा हमसभी सुरक्षित रहेगें। इसलिए कोरोना के जंग से जितना और कोरोना का चैन को तोड़ना है तो सरकार गाईडलाइन का करें पालन और कल क्यों आज ही लगाएं वैक्सीन।
