विभिन्न विभागों के स्टाल का निरिक्षण कर लाभुकों के बिच किया परिसंपत्ति का किया वितरण।
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डीसी अरवा राजकमल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में लाभुकों को जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था। उद्घाटन के पूर्व डीसी ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। शिविर में 500 से अधिक ग्रामीण पहुंचे थे। विभिन्न विभाग के स्टॉलों पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में प्रखंड कार्यालय की ओर से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पेंशन, अंचल कार्यालय की ओर से राजस्व शिविर, आपूर्ति कार्यालय की ओर से राशन कार्ड संबंधित शिविर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच और वैक्सीनेशन हेतु शिविर, श्रम विभाग की ओर से श्रम पोर्टल पर निबंधन स्टॉल और कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना और निर्वाचन शाखा की ओर से प्रचार-प्रसार एवं लाभ प्रदान करने हेतु स्टॉल लगाया गया था। शिविर में उपायुक्त ने कहा कि शिविर में ऑन द स्पॉट अधिकांश मामलों का निष्पादन किया जा रहा है और लोगों को त्वरित लाभ प्रदान किया जा रहा है। डीसी ने शिविर में अपने हाथों से जरूरतमंदों को कमल वितरण करते हुए लाभुकों को योजनाओं के लाभ का प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।