चाण्डिल: 2013 में बिहार स्पंज आयरन चाण्डिल प्रबंधन के आदेश पर ने बंद किया गया । पीछले 8 वर्षो के बाद कम्पनी अपनी मजदूरो की समस्या का निवारन नही कर सका है । वही पूर्व से कार्य कर रहे मजदूर संघठन विहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन के बेनर तले प्रेस प्रवक्ता मनोज वर्मा के नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेस कर प्रबंधन को चेतावनी दी । मनोज वर्मा ने कहा कि विहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन के सभी मजदूर प्रशिक्षित मजदूर है । जिन्हें प्रशिक्षित मानदेह के साथ काम दिया जायें । मजदूर के योग्यता के आधार पर कार्य में रखा जाय । कम्पनी स्थापना नियमावली के आधार पर कम्पनी के विस्थापित मजदुरों को प्रथमिकता दिया जाय । वही मनोज वर्मा ने कहा की कम्पनी इन बातों को नजरअंदाज कर कार्या करती है तो विहार स्पंज आयरन श्रमिक संगठन कम्पनी के विरोद्ध घरना प्रर्दशन करेंगी ।