Spread the love

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गम्हरिया में हुआ कस्तूरबा संगम का आयोजन

मंत्री चंपाई सोरेन ने की शिरकत…..

सरायकेला। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गम्हरिया में कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसने राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन को भरोसा दिलाया कि विद्यालय संबंधित जो भी समस्याएं होंगी उन्हें वे अपने स्तर से हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर कस्तूरबा संगम कार्यक्रम में इंडोर खेल प्रतियोगिताएं भाषण, वाद विवाद, निबंध, चित्रकला, नाटक एवं नृत्य का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा मोमेंटो, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई। इसके बाद मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा विद्यालय भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया गया। मौके पर विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मति कार्य जल्द प्रारंभ करने का आश्वासन भी दिया गया।

Advertisements