पत्थर से मारे कर महिला की हत्या, कपाली पुलिस हत्या के कारणों की तपतीश में जुटी पुलिस ।
चांडिल ( कल्याण पात्रा) सरायकेला खरसवाॅ जिले के कपाली ओपी के अन्तर्गत हासाडुगरी में 26 वर्षीय महिला की शव को पुलिस ने बरामद किया । महिला के सिर पर पत्थर से मारे कर हत्या की आशंका जताई जा रही है । तत्काल शव को कपाली ओपी अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है…..
वही मामले की जानकारी मो जावेद आलम एएसआई कपाली ओपी दी कपाली ओपी प्रभारी के सूचना की सत्यापन के लिये हासाडुगरी में सुबह 27 बर्षीय दो बच्ची मां को सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी गई है । बताया जाता है कि मृतक की पति और आपने परिवार के साथ हांसाडुगरी में भाड़ा के मकान में रह रहा था । मृतिका तिलका मांझी का शव अर्द्ध निर्मित मकान के पास पुलिस ने खून से लथपथ शव को बरामद किया । मृतक महिला की पहचान वीरेन्द्र मांझी की पत्नी के रूप में किया गया । मृतक महिला तिलका मांझी के सिर पर बार करने के कारण खून काफी बह जाने से घटना स्थल पर मौत हो गई । पुलिस को तत्काल पता कर रही है कि मौत का कारण आपसी विवाद या प्रेम प्रसंग में हुई है मामले की जांच में जुट है पुलिस ।
