Spread the love

सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के 30 सदस्यीय कलाकारों का दल बहरागोड़ा के लिए हुआ रवाना…

सरायकेला  (संजय मिश्रा ) ।

सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुदीप कवि के नेतृत्व में एसोसिएशन के वरीय पारंगत छऊ कलाकारों का 30 सदस्यीय दल को संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अल्दा गहलामोंडा के लिए रवाना किया। कलाकार बृहस्पतिवार की रात्रि एक भव्य शिव मंदिर की प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर सरायकेला छऊ नृत्य कर रात्रि जागरण करेंगे ।

Advertisements

जिसमें आरती, तांडव, हर पार्वती, नाविक, मयूर, हंस, चंद्रभागा, मेघदूत, राधा कृष्णा, रात्रि, बरसा झमझम, माटीर मनीष, शबर, धीवर, दुर्गा सहित कई नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। नृत्य दल में मुख्य रूप से अध्यक्ष शशांक शेखर महांती, गुरु ब्रजेंद्र पटनायक, गुरु,शुशांत कुमार महापात्र, सुशील आचार्य, मंगला चरण मुखी, सुनील दुबे, देवराज दुबे, बाऊरी बंधु महतो, गजेंद्र महांती, रूपेश साहू, बिनोद प्रधान, विभीषण महतो, निवारण महतो, अभिनाश कवि, पार्थो सारथी दाश, राजेश गोप, चंद्र नारायण महांती, गपोबंधु दास, गणेश परिछा, बिजन सरदार, संजय कर्मकार, पंकज साहू, राजेश पड़िहारी, अतुल महतो सहित अन्य कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे।

Advertisements

You missed