महालीमोरूप रेलवे फाटक की समस्या के निष्पादन हेतू रेलवे मंडल प्रबंधक चक्रधरपुर के नाम खरसावां विधायक दशरथ को मांग पत्र सौंपा…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत महालीमोरूप रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित रेलवे फाटक अक्सर बंद रहने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां घंटो-घंटों तक अक्सर फाटक बंद रहता है, गेटकीपर को पूछने पर वे अपना पल्ला झाड़ देते हैं कि इस गेट का लॉकिंग सिस्टम स्टेशन मास्टर के पास है। वह जब चाबी देंगे तभी हम खोल सकते हैं। हद तो तब हो जाती है जब 10-12 ट्रेन आर पार होने के बावजूद भी गेटकीपर गेट खोलने की स्थिति में नहीं रहता है।
दिक्कत तब और बढ जाती है जब झारखंड श्री सीमेंट कंपनी में कोई मालवाहक ट्रेन घुसती है या फिर निकलती है। तब लोगों को फाटक पर इंतजार करते-करते घंटो बीत जाता हैं। यहां तक कि स्कूल आने जाने वाले बच्चे, हॉस्पिटल जाने वाली एंबुलेंस, इमरजेंसी में यात्रा कर रहे यात्री व आमलोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। और इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं। इन सारी परेशानियों को लोगों ने अपने विधायक दशरथ गागराई से मिलकर समस्या के निष्पादन हेतु गुहार लगाई हैं।
उन्होंने बताया कि बार-बार डीआरएम के नाम चिट्ठी लिखने के बावजूद भी समस्या का निष्पादन ना होना सबसे बड़ी समस्या है। खरसावां विधायक को जल्द से जल्द समस्या का निष्पादन हेतु तत्परता लाने के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया। ताकि क्षेत्र के लोगों हेतू रेलवे फाटक समस्या का निराकरण अंडरग्राउंड ब्रिज का निर्माण करने के लिए आग्रह किया है। मौके पर नीलसेन प्रधान, नागेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, देवदत्त प्रधान, राजेंद्र प्रधान, संजय प्रधान, अजीत प्रधान अंतर्यामी प्रधान आदि उपस्थित रहे।