Spread the love

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंडेश्वर शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय गाजन पर्व का आयोजन, आज चौथे दिन की समाप्ती में झुमें भोक्ता…

चाकुलिया विश्वकर्मा सिंह – चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित चंडेश्वर शिव मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय गाजन पर्व (चड़क पूजा) के चौथे दिन मंगलवार को भोक्ताओं ने कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब में स्नान कर भगवान शिव की पूजा की. भोक्ताओं ने तालाब में स्नान कर सड़क पर दंडवत होते हुए मंदिर परिसर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा की.

Advertisements
Advertisements

पूजा करने के पूर्व भोक्ता अशोक दास, मानिक शीट, मुन्ना भारती, निताई गोप, गोपाल दास, उत्तम नाथ, बामा नाथ, सुभंकर शीट समेत अन्य भोक्ताओं ने बारी बारी से उल्टा लटककर आग के उपर झूलकर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखाई. रात में भोक्ता रात्रि जागरण करेंगे और रातभर छऊ नृत्य का आयोजन होगा. भोक्ता पूजा देखने के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. वहीं गाजन पर्व के अंतिम दिन बुधवार को भोक्ताओं द्वारा जीभ में कील घोंपकर, कील पर लेटकर और अंगारों पर चलकर भगवान शिव की पूजा करेंगे.

Advertisements

You missed