Spread the love

150 गरीब लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन, चश्मा वितरित उषा मार्टिन फाॅउंडेशन की पहल नेत्रदान सबसे बड़ा समाज सेवा —

राँची: अर्जुन कुमार । ऊषा मार्टिन फाउंडेशन के तत्वाधान में टाटीसिलवे के इर्द गिर्द के गांवों के 150 गरीब लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कराया गया और उसके पश्चात उन लोगों को चश्मा भी वितरित किया गया। आपरेशन के बाद चश्मा वितरण का कार्यक्रम शालिनी अस्पताल के सौजन्य से रूक्का में किया गया। इस अवसर पर मुख्या अतिथि के तौर पर डीएनवी के ऑडिटर प्रवीर सरकार ने कहा कि समाज के गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में उषा मार्टिन की यह पहल सराहनीय है। ऐसी पहल से क्षेत्र के अन्य अस्पताल एवं संस्थाओं में लोगों के प्रति संवेदना एवं सहयोग का विकास हो सकेगा।

Advertisements

उषा मार्टिन फाॅउंडेशन सचिव डाॅ मयंक मुरारी ने कहा कि कंपनी के माध्यम से गांव-गांव में कैंप लगाया जा रहा है। इन कैंप में आंख की परेशानी वाले लोगों की जांच की जाती है और उसके बाद डॉक्टरों के परामर्श पर उनका ओपरेशन एवं चश्मा उपलब्ध कराया जाता है। इस साल कुल 150 ग्रामीण लोगों के आंखों की जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम है। डीजीएम इंवायरमेंट अरुण दत्त ने कहा बेहतर स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है।
कुच्चू पंचयत की मुख्या पूनम देवी ने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा स्वास्थ्य का कार्यक्रम है।

आंखों के इलाज को प्रभावी बनाने के लिए लोगों को मोबाइल कैंप का भरपूर उपयोग करना होगा। समाजसेवी शैलेश मिश्रा ने इस काम को सराहा। शालिनी अस्पताल के प्रबंधक राणा विकास ने कहा कि नामकोम, अनगड़ा और ओरमांझी प्रखंड में मोतियाबिंद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर डाॅ मुकेश कुमार, लोलर सिंह, विजेंद्र दास, दिलीप मुंडा, सीताराम साहु, शिशिर भगत, आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed