Spread the love

मऊभण्डार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई और पूजित अक्षत एवं पत्रक का लोगों के बीव वितरण किया, अपील किया गया कि 22 जनवरी को अपने-अपने घर एवं मंदिरों में दीपोत्सव मनाएं…

घाटशीला: (दीपक नाग,झा0ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

घाटशिला प्रखंड के मऊभण्डार में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाल कर लोगों के बीच पूजित अक्षत एवं पत्रक का वितरण किया गया। साथ ही 22 जनवरी को अपने-अपने घर एवं मंदिरों में दीप जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया गया । मऊभंडार शिव मंदिर परिसर से बजरंग दल के जिला संयोजक श्रवण सिंह के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई । मुख्य सड़क होते हुए दाहिगोड़ा हनुमान मंदिर पहुंचा। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के ध्वनी के साथ राममय हो गया। जय श्रीराम और जय हनुमान के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। ढोल-नगाड़ो की धून पर श्रद्धालु झूमते दिखे ।

भव्य शोभायात्रा में शामिल जिला परिषद के भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपने माथे पर अयोध्या से आए कलश लेकर कतार का नेतृत्व किया । राजकुमार सिंह ने कहा, 500 वर्षों के त्याग और तपस्या का परिणाम है अयोध्या में प्रभु रामलला के भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण संभव हो रहा है। उन्होने कहा इस लम्बे प्रयासों के परिणाम प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगा । उन्होंने कहा कि प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत श्रद्धालु दर्शन हेतु अयोध्या अवश्य जाएं।

साथ ही 22 जनवरी को घर-घर में दीप जलाकर दीपावली का उत्सव मनाएं। भव्य शोभायात्रा के उपरांत दाहिगोड़ा हनुमान मंदिर में साहिल आनन्द के नेतृत्व में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा के नेता लखन मार्डी, घाटशिला के मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय, जिला पार्षद देवयानी मुर्मू, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री शिवाजी,

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक कौशलेंद्र, जिला विस्तारक विभूति मण्डल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह पंसस विजय पांडेय, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार, मंटू प्रजापति, निर्मला शुक्ला, सुनीता त्यागी, सुनीता सिंह, इश्मिता तिवारी, मीना देवी, चिंता राय, धर्मेन्द्र सिंह, प्रकाश जयसवाल, जगदीश अग्रवाल, सिद्धार्थ राय, सूखेन दास, मंतोष मण्डल, किशन नमाता, रंजीत ठाकुर, बिमल सिंह, राजेश शर्मा, पिंटू साहू, रमेश ठाकुर, राहुल पात्रा, सौरव साहू, प्रियांशु, यश मित्तल, राणा गोप, शंकर कालिंदी, कुशल कालिंदी, अरुण कालिंदी, तूफान, समीर कालिंदी, अमित कालिंदी, श्याम, आशीष बागती, पप्पू साहू, निमाई दास, माणिक महंती, सुभाष बनर्जी आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed