Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की हुई बैठक; जिले के कई केंद्र पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं खरसावां विधायक दशरथ गागराई तथा ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो की उपस्थिति में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों एवं सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों कुल 23 की जानकारी साझा कि जिसके पश्चात विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो एवं विधायक तथा सांसद प्रतिनिधि से क्षेत्र की अन्य पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा की गई। जिसमें स्थल सीतामला सितु पंचायत इचागढ़/रायगढ़ शिव मंदिर, हरिभान्जा / जगरनाथ मंदिर हरिभान्जा/ मिर्गी चिंगड़ा सरायकेला / पावड़ी मंदिर कुदरसाई, सरायकेला / हुड्डी बाबा बड़ाबम्बो, खरसावां को डी केटेगरी के रूप में वर्गीकृत करने हेतू अनुसंसित करने के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने खरसावां विधायक दशरथ गागराई द्वारा संज्ञान में लाए गए आकर्षिनी मंदिर के हाइमास्क लाइट मरम्मती के कार्य को आगामी सात दिन में पूर्ण कराने तथा इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो द्वारा जयदा मंदिर विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का जाँचोपरान्त नियमानुसार निष्पादन करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया। वही वित्तीय वर्ष में संचालित सीतारामपुर डैम सौंदर्यीकरण कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुणवता कि जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पर्यटन निदेशालय द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित तैयार किए कॉफी टेबल बुक को विधायक दशरथ गागराई एवं श्रीमती सबिता महतो को प्रदान किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला खेल पदाधिकारी तथा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed