Spread the love

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई…

दुमका मौसम गुप्ता:

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त ने कहा आगामी 16 फरवरी से हिजला मेला का आयोजन किया जायेगा। दुमका में हिजला मेला के नाम से उमंग भर आता है। पारम्परिक औदात्य, गरिमा और उल्लास से मनाया जायेगा। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव संताल परगना के सभी जिलों से लोगों की भागीदारी होगी। राज्य स्तर के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर तक मेला की पहुंच होगी। मेला में लगाये जाने वाले स्टॉल में कृषि के अत्याधुनिक तकनीक के साथ साथ अन्य चीजों को दर्शाया जायेगा।

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। उपायुक्त द्वारा राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2024 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया तथा सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में साफ सफाई कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया।

सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर ली जाय। उन्होंने नगर परिषद को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र की साफ सफाई बेहतर ढंग से की जाय। बैठक में मेला को भव्य बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। यातायात, शौचालय, पर्याप्त रौशनी, बेहतर साज सज्जा, साफ-सफाई, सड़क की मरम्मति, वृक्षों का रंग रोगन पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए,अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed