Spread the love

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित…

दुमका सिटी (अक्षय कुमार)

दुमका। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सभी लैम्प्स से मीलर की टैगिंग जल्द से जल्द कर ली जाय एवं लैम्प्स से मिल तक धान ले जाने की जिम्मेवारी मीलर को दी जाय।कहा कि लैम्प्स से धान का उठाव करते समय ही धान का वजन मीलर द्वारा कर लिया जाय।
उन्होंने कहा कि निबंधित किसान से ही धान क्रय किया जाय। 1 किसान से 200 क्विंटल ही धान क्रय किया जाय।2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को भुगतना किया जाय।ज्ञात हो कि वर्तमान में जिले में 6488 निबंधित किसान हैं।

उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि धान क्रय के लिए जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय किया जाय। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।