Spread the love

प्रखंड सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर किया गया बैठक…

 

चांडिल(बिद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के कुकड़ु प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में गणतंत्र दिवस सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं तिरूलडीह थाना, पंचायत सचिवालयों, लैम्पस कार्यालय, अस्पताल आदि में ध्वजारोहण के लिए समय निर्धारित किया गया।

वहीं बीडीओ राकेश गोप ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर थाना, पंचायत प्रतिनिधि , प्रखंड , आंगनबाड़ी पर झंडा के लिए समय निर्धारित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर बैठक किया गया। मौके पर थाना प्रभारी चित्ररंजन कुमार, उप प्रमुख मोहम्मद अकरम अंसारी ,ब्लाक कोर्डिनेटर रविन्द्र नाथ महतो, सहायक अभियंता सूदर्शन राणा , तुलसी कालिंदी, कृष्ण चन्द्र सोई, कनिय अभियंता भोला नाथ महतो, मुखिया, पंसस आदि उपस्थित थे।