दुमका डीसी ए दोड्डे की अध्यक्षता में रानीश्वर मसलिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना को लेकर बैठक आयोजित, डीसी को बैठक में परियोजना की वर्तमान स्थित से अवगत कराया गया , खेतों तक 60 किलोमिटर पाईप लाईन पूर्ण और विछाने का कार्य प्रगति पर…
दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में रानीश्वर मसलिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना से संबंधित बैठक आयोजित की गयी बैठक में पीपीटी के माध्यम से रानीश्वर मसलिया मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना के अद्यतन स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया गया।जानकारी दी गयी कि निर्माण सहित खेतों तक पानी पहुँचाने हेतु सभी जरूरी कार्य तेजी से चल रहा है।पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है।अब तक लगभग 60 किमी पाइप बिछाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।साथ ही कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय।उन्होंने कहा कि कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो अविलंब इसकी सूचना दें।कार्य किसी भी परिस्थिति में रुके नहीं इसे सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
