Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में समेकित विकास अभिकरण कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक…

(कार्यादेश निर्गत होने के बाद भी कार्य ना प्रारम्भ करने वाले संवेदको पर नियम संगत करवाई सुनिश्चित करें: उपायुक्त…)

सरायकेला Sanjay। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा विशेष बैठक आयोजित कर समेकित विकास अभिकरण कार्यालय दारा विभिन्न मदों/योजनाओं की अप टू डेट भौतिक वित्तीय स्थिति का समीक्षा किया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराइबुरू, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं विभिन्न विभागों के सहायक अभियंता तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, सहीद ग्राम विकास, छात्रावास जीर्णोद्धार मरम्मति योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता योजना समेत विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा कर लंबित कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ऐसी योजनाए जिनका कार्य प्रगति धीमी है,

में सम्बन्धित संवेदक को नोटिस जारी कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश जारी करे। साथ ही ऐसी योजनाएँ जिनके कार्यादेश निर्गत करने के बावजूद भी संवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है ऐसे संवेदक के विरुद्ध नियमसंगत कानूनी करवाई सुनिश्चित करे।

Advertisements

You missed