Spread the love

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग एवं उन्नयन योजना के तहत 15 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान…

सरायकेला संजय मिश्रा

सरायकेला। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग एवं उन्नयन योजना के अंतर्गत आगामी 15 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला उद्योग महाप्रबंधक शिव कुमार ने बताए कि सभी लाभार्थियों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित है जबकि अधिकतम कोई उम्र सीमा नहीं है। विशेष अभियान के तहत ऋण लेकर अपना उद्यम स्थापित करने के लिए इच्छुक उद्यमियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए प्रत्येक प्रखंड में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन प्रतिनियुक्त किए गए हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग के लिए आवेदन पत्र निष्पादित किया जाएगा। नए उद्यम स्थापना या उन्नयन पर अधिकतम एक करोड़ तक की परियोजना एफपीओ/ स्वयं सहायता समूह/ सहकारिता समूह के लिए और अधिकतम 10 करोड़ तक की परियोजना बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी को परियोजना का 10% स्वयं का अंशदान करना अनिवार्य है। नए उद्यम और उन्नयन पर अनुदान परियोजना लागत का 35% अधिकतम 10 लाख तक होगा।

Advertisements

You missed