नटराज कला मंदिर सरायकेला की ओर से मकर संक्रांति पर नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच कराया गया खेलकूद प्रतियोगिता…
सरायकेला: संजय मिश्रा
मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी नटराज कला मंदिर, सरायकेला की ओर से पब्लिक दुर्गा मैदान में दिन के समय बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता तथा शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नटराज कलाकेंद्र के अध्यक्ष विजया मेम, उपाध्यक्ष रेखा मेम, निदेशक समर महांती के साथ पप्पू सामंत, देबीप्रसन सारंगी, राज, अमित रथ, राकेश साहू ने सराहनीय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती, समाजसेवी श्रीधर सिंहदेव तथा केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कला मंदिर के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र देकर समानित किया। अतिथियों ने अपने कर कमलों से द्वीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा प्रतियोगियों के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया। मौके पर भोला महांती ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है। ऐसे आयोजन में शामिल होकर मैं अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पारंपरिक पर्व के दिन ऐसे आयोजन से लोगों में दोगुनी खुशी का संचार होता है। व्यवस्थित आयोजन के लिए संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। खेले गए म्यूजिकल चेयर, वन लेग रेस, 100 मीटर दौड़, स्पून मार्बल, साइकिल स्लो, सुई धागा रेस, हंडी फोड़, सटफूट, जलेबी रेस के विजेता तथा उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात नटराज कला मंदिर के कलाकारों ने विभिन्न प्रकार के गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच का संचालन पप्पू सामंत ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विजया मेम ने किया। उक्त अवसर पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।