चाकुलिया से बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ 15 सदस्यीय काँवरियो का दल, सुलतानगंज से पैदल चलकर देवघर में बाबा बैद्यनाथ को करेंगे जल अर्पण
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया से कांवरिया संघ की 15 सदस्यों की जत्था सुल्तानगंज से जल उठा कर बाबा नगरी देवघर में जल अर्पण करने के लिए बुधवार को रवाना हुआ. इस दौरान कांवरिया संघ के सभी सदस्य इंटरसिटी एक्स्प्रेस से हावड़ा जायेंगे और हावड़ा से जमालपूर एक्सप्रेस से सुल्तांगज के लिए रवाना हों गए. इस जत्था में 15 लोग शामिल हैं. बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ कांवरियों का जत्था सुल्तान गंज के लिए रवाना हुआ. जहां से शिव भक्त कांवर में जल भरकर 105 किमी की पैदल यात्रा कर अपने आराध्य बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कांवरिया ने बताया कि गुरुवार को उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद सभी कांवरिया कलश में जल लेकर द्वादश ज्योतिर्लिंग देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करेंगे. वहां से बाबा बासुकीनाथ में जलाभिषेक कर वापस चाकुलिया के लिए रवाना होंगे. इस मौके पर संजय शुक्ला, उमंग शर्मा, बालकृष्ण लोधा, बिप्लब दास, अशोक पांडा, स्वपन मल्लिक, काली दास, सुखदेव कुमार, चंडी दास, शिव दास आदि शामिल थे.