Spread the love

पुड़ीसीली के समीप सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभा को टक्कर मारी …

 

चांडिल (कल्याण पात्रा ) : कपाली ओपी क्षेत्र के कांदरबेड़ा दोमुहानी सड़क मार्ग स्थित पुड़ीसीली के समीप सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभा को टक्कर मार दिया।जिसमें बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है।बिजली खंभा क्षतिग्रस्त होने के कारण आस-पास के गांवों में बिजली आपूर्ति वाधित हो गया है।घटना सोमवार सुबह की है।जानकारी के अनुसार सीमेंट लदा ट्रक जमशेदपुर के जोजोबेड़ा से रामगढ़ जा रहा था,उसी दौरन विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी लदा वैन को बचाने के कारण सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली खंभा से टकरा गया।

You missed