करीबन 13,00,000 रुपया जालसाजी और गबन करने का एक महिला ने विधायक से लिखित शिकायत किया, विधायक समीर मोहंती ने आरोपी सुभाष महतो पर गबन का थाना में लिखित शिकायत सौपा…
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत की महिलाओं ने शनिवार को सिमदी गाँव के रहने वाला सुभाष महतो के खिलाफ विधायक समीर मोहंती ओर थाना में लिखित आवेदन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान महिलाओं ने लिखित तौर पर कहा कि सुभाष महतो ने निम्नलिखित महिलाओं से जालसाजी एवं बहला फुसलाकर करीबन 13,00,000 रुपया का का गवन कर गांव से फरार हो गया है. उन्होंने बताया की सुभाष महतो करीब 2 साल पहले 13,00,000 रुपया बहला फुसलाकर हम लोगों से लिया है.
सभी महिलाएं विभिन्न बैंकों से उक्त रुपया महिला समूह लोन के रूप में लिया था. सिमदी गाँव निवासी सुभाष महतो उक्त लोन कंपनी में काम करता था. लेकिन महिलाओं के लोन लेने के बाद सुभाष महतो गुप्त रूप से एक-एक महिला से जाकर मिला एवं लोन लेने वाली महिलाओं से उधार के रूप मैं उक्त रूपया एक – एक जन से ले लिया. सुभाष महतो ने महिलाओं से कहा था की लोन का रूपया बैंक में जमा कर देंगा तो उसी विश्वास के साथ महिलाओं ने लोन के पैसे सुभाष महतो को दे दिया.
लेकिन वह पैसा लेने के कुछ दिनों के बाद ही गाँव छोड़कर कहीं भाग गया. महिलाओं को अब लोन भरने के लिए बैंक द्वारा उक्त रूपया जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. इस दौरान महिलाओं का कहना है की इस अवस्था में हमलोग कहाँ से लोन का रूपया जमा कर पायेंगे. इस समस्या को लेकर महिलाओं ने लिखित आवेदन सौंपकर अभियुक्त सुभाष महतो को खोज कर उसपर कार्रवाई करने की मांग की ताकि सभी महिलाओं को लोन से मुक्ति मिले. इस मौके पर गायत्री महतो, तिलोत्तमा शीट, सुहागी सोरेन, यमुना महती, ममता महतो, लिली शीट, अशोका महतो, दयमंती महतो, सकुंतला महतो, पूर्णिमा शीट, बेहुला महतो, सोभा महतो, कमला महतो आदि उपस्थित थे.
