Spread the love

बहरागोड़ा एनएच 18 के फ्लाईओवर में सड़क पार करता युवक गैस टैंकर की चपेट में आने से मौके पर हो गई दर्दनाक मौत

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 18 पर फ्लाइओवर मे बुधवार की शाम सड़क पार करते वक्त गैस टैंकर ( NL01N0651) की चपेट में आने से अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मिली जानकारी के अनुसार युवक चित्रेश्वर मोड़ से सड़क पार कर रहा था तभी वह गैस टैंकर के चपेट में आ गया और दर्दनाक मौत हो गई. जिससे देख गैस टैंकर चालक अपनी वाहन खड़ा करके मौके पर से भाग निकला. इसकी सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी हुई है.

You missed

जमशेदपुर : झारखंड की परंपरागत सेन्द्रा पर्व का तारीख पर लगी मुहर…