
आदित्यपुर थाना में पूछताछ के दौरान युवक ने की आत्महत्या, पुलिस पर उठे सवाल
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेला – खरसावां । जिला के आदित्यपुर थाना परिसर में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां पूछताछ के लिए बुलाए गए एक आरोपी युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोड नंबर 7, आदित्यपुर निवासी अनिल महतो के रूप में हुई है, जो पेशे से ब्यूटी पार्लर संचालक था। घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अनिल महतो को एक नाबालिग युवती के साथ अवैध संबंधों के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था।
थाने के एक कमरे में रखे कंबल को फाड़कर उसने कथित रूप से फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि अनिल महतो का उक्त नाबालिग युवती से संबंध था और युवती अपनी सौतेली मां को भी लंबे समय से प्रताड़ित कर रही थी। इस मामले को लेकर पहले भी आदित्यपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के दौरान रिश्ते की पुष्टि होने पर मृतक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। घटना के तुरंत बाद अनिल महतो को टीएमएच अस्पताल, जमशेदपुर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं खासकर यह देखते हुए कि थाने के अंदर बंद कमरे में आत्महत्या कैसे संभव हो पाई। पुलिस ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की बात कही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
