Spread the love

तीन दिवसीय ओड़िया नाटक प्रतियोगिता के दूसरे दिन “आखि लूह कु मू करीछी साथी” का हुआ मंचन…

सरायकेला Sanjay । बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में गणपति नाट्य अनुष्ठान के तत्वाधान में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय ओड़िया नाटक प्रतियोगिता के दूसरे दिन के कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा विधिवत उद्दघाटन के उपरांत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्कलमनी आदर्श पाठागार के अध्यक्ष भवानी शंकर कबि, उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, छऊ के वरीय कलाकार व अकाडेमी पुरष्कार विजेता ब्रजेन्द्र पटनायक,क्षनरेंद्र मोदी फेन्स क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, समाज सेवी अभिलाष, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, छउ आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला नाथ महन्ती, नाटक प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली के सदस्य मनबोध मिश्र एवं अबनी कांत होता तथा अन्य कला प्रेमी के द्वारा सम्मिलित रूप से भगवान श्रीगणेश एवं उत्कलमनी पंडित गोपबंधु के चित्र में श्रद्धा सुमन व दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Advertisements

तत्पश्चात उत्कलमनी आदर्श पाठागार के कलाकारों द्वारा गीत के माध्यम से भारत माता को स्मरण करने उपरांत एक महान सामाजिक नाटक “आखि लूह कु मु करीछि साथी” का मंचन किया गया। नाटक के जरिए कलाकारों ने आज की समाज मे हो रहे घटना क्रम एवं उसकी दुष्परिणाम को लोकलोचन में लाने की प्रयास किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अनुष्ठान के बरुन साहू, चंदन साहू, चंद्र शेखर बोसा, बद्री दारोग़ा, समीर सत्पथी, राजकुमार आचार्य, चयन आचार्य, दुखु राम साहू, गुलु दारोग़ा, उकील राउत, संजीब रथ, अजु सरंगी एवं अन्य सभी सदस्यों की सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed