Advertisements

शहीद गणेश हासदा के परिवार के साथ कैक काटकर अभासैसेप जमशेपुर ने मकर संक्रांति मनाया और थल सेवा दिवस की शुभकामना दी…
बहरागोड़ा ( देवाशीष नायक) अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर ने संथाल सेना दिवस पर शहीद गणेश हासदा के परिवार के साथ कैक काटकर मकर संक्रांति मनाया । परंपरा के आगे बढ़ते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर ने लोहा नगरी के लाल गलवान वीर शहीद गणेश हासदा के परिवार के साथ सेना दिवस मनाने का फैसला लिया ।
इस क्रम में संगठन के अमर शहीद गणेश हासदा के पैतृक निवास, स्थल कासाफलिया, पहुंचे और उनके माता-पिता से मुलाकत किये । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जमशेदपुर के सदस्य शहीद के परिवार के साथ मिलकर केक काटकर थल सेवा दिवस की शुभकामनाएं दिये । मौके पर संजय प्रोहोराज, श्यामल पांडा, और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के मेंबर शामिल हुए बिनय यादव, वरुण कुमार, जय प्रकाश, मनोज सिंह ।
Related posts:
Adityapur News : सरायकेला-खरसवां जिला बना अपराध जोन, पीछले कई माह में आधे दर्जन हत्या की गुत्थी नही ...
Namkum News :सतसंग केन्द्र नामकुम, सिदरौल में भव्य रूप से श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 135वॉ ...
दुमका : बिना सूचना पट्ट के किए जा रहे निर्माण कार्य में एनजीटी की अवहेलना कर की गई है बालू की डम्पिं...
