Advertisements
Spread the love

एसबीयू और महिंद्रा यूनिवर्सिटी के बीच हुआ शैक्षणिक करार

राँची । सरला बिरला यूनिवर्सिटी और महिंद्रा यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के बीच शैक्षणिक करार पर सहमति बनी है। इस आशय से संबंधित एमओयू पर एसबीयू के  महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक और महिंद्रा यूनिवर्सिटी के  कुलपति डॉ.यजुलु मेदुरी ने हस्ताक्षर किया। दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अब शोध, परामर्श, शैक्षणिक तथा अन्यान्य क्रियाकलापों से संबंधित गतिविधियों का आदान- प्रदान होगा।
<span;>देश के 10 शीर्ष औद्योगिक घरानों में शामिल महिंद्रा एवं महिंद्रा समूह के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद्म विभूषण  आनंद महिंद्रा द्वारा स्थापित महिंद्रा यूनिवर्सिटी ने हाल के वर्षों में अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में देश भर में अनूठी पहचान बनाई है। महिंद्रा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस द्वारा वित्त पोषित महिंद्रा यूनिवर्सिटी आईटी कंपनी टेक महिंद्रा की आनुषंगिक इकाई है।
<span;>इस एमओयू से दोनों विवि के छात्रों को वृहत् शैक्षणिक परिवेश में अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा। साथ ही दोनों विवि के विभिन्न विशेषज्ञों के सान्निध्य में छात्रों को नवीनतम और शोधपरक जानकारियां भी उपलब्ध हो पाएंगी। सरला बिरला विश्वविद्यालय के  प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान,  कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने दोनों विश्वविद्यालयों के बीच हुए एमओयू पर हर्ष व्यक्त किया है।

You missed