Spread the love

एनएच-33 पर फिर से  एक बार हादसा ,चिल्गु -शहरबेड़ा बीच सड़क पर स्लैग का ढेर,

स्थानीय लोगों ने पहले भी दी थी शिकायत प्रशासन को सूचना

चांडिल संवाददाता : कल्याण पात्रो

चांडिल : थाना क्षेत्र के चिलगु के पास एनएच-33 पर सड़क के बीच रखे स्लैग के ढेर के कारण गुरुवार सुबह एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार में जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में सवार तीन लोग बाल-बाल बच गए। सभी को मामूली चोटें आई हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के अनुसार सड़क के बीच में पड़े स्लैग और मिट्टी-पत्थर के ढेर के कारण यह मार्ग बेहद खतरनाक बन चुका है। इस संबंध में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस अनदेखी का नतीजा गुरुवार सुबह फिर देखने को मिला जब तेज रफ्तार स्विफ्ट कार स्लैग के ढेर से टकराकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सवार तीनों युवक नशे की हालत में थे। वे रांची से जमशेदपुर लौट रहे थे जब चिलगु-शहरबेरा सीमा के पास बंद पड़े पुलिया के पास हादसा हुआ। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन सौभाग्य से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रशासन की लापरवाही से लगातार हो रही दुर्घटनाएंस्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर पड़े स्लैग और मिट्टी के ढेर को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।