Spread the love

पार्वतीपुर नदी किनारे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी, 700 किलो जावा महुआ नष्ट

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

आदित्यपुर : सरायकेला के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक उत्पाद, आदित्यपुर अंचल की टीम ने आरआईटी थाना क्षेत्र के भुआ जंगल और पार्वतीपुर नदी किनारे स्थित अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 700 किलो जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा 50 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। वहीं दो संचालकों को चिन्हित किया गया जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…