Spread the love

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभुकों से अवैध वसूली करनेवाले एजेंसी और उसके कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई हो..आरती कुजूर

नामकुम अर्जुन कुमार। मंगलवार को सोदाग पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर और समाजसेवी गणेश तिग्गा के नेतृत्व में नामकुम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मुलाकात किया और पंचायत में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नए लाभुकों से नया गैस कनेक्शन देने के एवज में अवैध वसूली की बात बताई , प्रतिनिधिमंडल में शामिल पीड़ितों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि तुपुदाना चौक स्थित इंडेन गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा उज्जवला गैस के लाभुकों को नया गैस कनेक्शन देने के एवज में ₹500 जबरन वसूली की गई,

Advertisements
Advertisements

साथ ही एजेंसी के कर्मचारियों ने लाभुकों को पैसा नहीं देने पर गैस कनेक्शन नहीं देने की धमकी भी दी और कहा कि पहले नगद पैसा जमा करो उसके बाद गैस कनेक्शन लो और जब लाभुकों ने ₹500 लेने का वजह पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिल पाया,साथ ही गैस रिफिल करने में भी सरकारी दर से ज्यादा पैसा लिया जाता है,साथ ही कई ऐसे लाभुक भी थे जिन्होंने अपना पैसा से गैस लिया पर उनका नाम भी उज्जवला योजना के लाभुकों की सूची में दर्ज किया गया है,

इसी बात से नाराज ग्रामीण आज प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर मामले की जानकारी दिया और कहा कि इस मामले का निष्पक्ष जांच करके त्वरित कार्रवाई किया जाए और दोषी कर्मचारी, एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाए और गांव के गरीब आदिवासी महिलाओं से की गई अवैध वसूली को अविलंब वापस किया जाए अन्यथा पंचायत और गांव के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे,प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी गणेश तिग्गा,खिजरी के उपमुखिया सुजीत सिन्हा,बेला एक्का,सुका खाखा,एंजेला खाखा, कुइली खाखा,आरती देवी,चारिया गाड़ी,मरियम खाखा,सुगिया खोया,जतरी गाड़ी,बसंती केरकेट्टा,सुनीता देवी,मिनी केरकेट्टा, आलोका देवी, रंथु उरांव समेटबकई भुक्तभोगी महिला उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed