Spread the love

एमआरपी से अधिक रकम वसूलने पर होगी कार्रवाई: उत्पाद अधीक्षक…

सरायकेला संजय मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिले में अंग्रेजी शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक मूल्य पर अंग्रेजी शराब ग्राहकों के बेची जा रही है। जिसको लेकर ग्राहक व दुकानदारों के बीच कई बार झड़प हो चुके हैं। जिसे देखते हुए उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने कहा कि खुदरा उत्पाद दुकानों से निर्धारित एमआरपी पर ही शराब की खरीदारी करें। निर्धारित एमआरपी से अधिक पर शराब की बिक्री की, अवैध शराब निर्माण व बिक्री की सूचना उत्पाद विभाग को दी जा सकती है। ताकि विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सके। विभाग को सूचना उपलब्ध कराए जाने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।

124 पर दर्ज हुई प्राथमिकी:-
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष स्वतंत्र एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावा जिले के अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। आदर्श आचार संहिता के लागू होने से अब तक कुल 124 अभियोग दर्ज किए जा चुके हैं। उक्त छापमारी में विदेशी शराब 2,351.81 लीटर, अवैध चुलाई शराब 1,788.00 लीटर, स्प्रीट 600 लीटर, जावा महुआ 39,870 किलोग्राम, बीयर 56.35 लीटर जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के 2024-25 में निर्धारित बिक्री लक्ष्य के अनुसार अप्रैल माह में शराब की बिक्री लक्ष्य 15,52,59,935.00 करोड़ का लक्ष्य रखा था। जिसमें 15,57,22,450.00 करोड़ रुपये लक्ष्य की प्राप्ति हुई।