Spread the love

जमशेदपुर (दीप): आज कोविड-19 वैक्सीनेशन  कैंप लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर स्टील सिटी के द्वारा निशांत विहार कम्युनिटी हॉल आदित्यपुर में लगाया गया.लायंस क्लब ने आज वैसे लोगो के बिच पहुँच कर वैक्सीन उप्लब्ध करवाया जिनके पास स्मार्ट फोन नही है जो लोग खुद से रजिस्टर नही कर पाते, जो दूसरों के घरों मे काम करके अपना जिवन यापन करते हैं,उन लोगो को खाश तौर पर वैक्सीन उप्लब्ध करवाया गया.कैंप में बहुत ही भारी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में बहुत ही शांत भाव से खड़े रहे और अपनी बारी आने पर रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन ले रहे थे. रजिस्ट्रेशन क्लब की सचिव लायन सरिता कर रही थी.कैंप में मुख्य रूप से लायन बिना चौधरी,लायन आनंद चौधरी ,लाइन ज्योती शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा निकटतम प्रधान मेडिकल से आए हुए प्रधान जी बहुत ही सक्रिय रहे. कैंप में कुल 110 लोगों ने कोविड-19 का वैक्सीन  लिया.लोगों को पहला डॉज लेने के बाद सेकंड डॉज के लिए बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था लोग बहुत खुश हुए कि उन्हें इतने नजदीक आकर के उन लोगों को वैक्सीन दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की अध्यक्ष पुष्पा सिंह,सचिव सरिता चंद्रा, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन रीपा दत्ता, पीएमजेएफ लायन बिना चौधरी,पीएमजेएफ लायन आनंद चौधरी,लायन ज्योति शर्मा, प्रधान मेडिकल से  अए हुए प्रधान एवं स्वास्थ्य विभाग से आए हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisements

You missed