पूर्व कमिश्नर की जनता में बढी डिमांड…
आदित्यपुर / ए के मिश्र : झारखंड के कोल्हान प्रमंडल के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह की आम जनता में लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। जनता में पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह की छवि एक साफ सुथरा प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में है।
अब इनकी लोकप्रियता जनमानस में भी बढ़ती जा रही है। जिससे आम जनता किसी भी कार्य के लिए ,उद्घाटन का हो,या समस्या हो सभी , अब इनसे लोग संपर्क करने लगे हैं। विजय कुमार सिंह भी अब खुले दिल से तन मन धन से, सभी की समस्याओं पर खरा उतरने का प्रयासरत रहते हुए, अपने आप को जन-मानस की समस्याओं के प्रति समर्पित कर, लोगों के समस्या समाधान कराने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। चाहे गरीब झुग्गी झोपड़ियों में साफ-सफाई के मामला हो या गरीबों को समय पर नहीं मिलने वाले राशन का मामला हो या खराब स्ट्रीट लाइट का मामला हो या आम जनता की जनहित की मुद्दा हो सभी को लेकर जनहित में कार्यरत है।
जहां झारखंड में हुए एमओयू फिल्म सिटी लगाने की, उसे सरकार से शीघ्र धरातल पर उतारने की मांग करते हैं। जिससे युवाओं को रोजगार मिलने और सरकार की राजस्व बढ़ाने की बात करते हैं। वहीं पर्यटन स्थलों चांडिल डैम ,दलमा ,किरीबुरू डैम , जादूगोड़ा, नरवा, आदि पर्यटन स्थालो को विकसित करने से युवाओं को रोजगार मिलेंगे और सरकार को राजस्व बैठेगी। जिसके लिए भी लगातार कार्य कर रहे हैं ।
पर्यटन स्थलों का जायजा लेते हुए और आमजन की विभिन्न बस्तियों कैलाश नगर ,दोमुहानी, बलरामपुर बस्ती, बच्चा सिंह बस्ती ,तिलो भट्ठा बस्ती, की विभिन्न समस्याएं सुनते हुए सभी की समाधान कराने की बातें अधिकारियों से मिलकर कहीं। जनहित में कार्य करने की अपनी वचनबद्धता दोहराते और कायम रहते हुए, पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि मैं आम जनता के लिए समर्पित हूं। जनता की जहां भी जरूरत पड़ेगी, मैं सदैव उसकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहूंगा, और कार्य करता रहूंगा।