Spread the love

अवैध कारोबार बंद कराने

 के बाद फिर से चालू होने

पर खुफिया विभाग की

निगाहें…

आदित्यपुर (ए के मिश्रा)  सरायकेला – खरसावां जिले में जिस तरह से अवैध कारोबार मे वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों हत्याएं हुई हैl उससे पूरे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई हैl वही खुफिया विभागों की निगाहें भी अवैध कारोबार करने वालों पर बनी हुई है।

Advertisements
Advertisements

कोल्हान डीआईजी के आदेश के आलोक में जिला पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के निर्देश पर स्थानीय थाना द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए शराब भट्टी को ध्वस्त किया जा रहा है। वही स्क्रैप टाल को बंद कराया जा रहा है। लॉटरी मटका सहीत नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान थाना प्रभारी द्वारा सभी क्षेत्रों में अवैध कारोबार बंद कराने के लिए शहर से गांव तक चलाए जा रहे हैं। जहां शहर से गांव तक की शराब भट्ठी तोड़े जा रहे है।शराब बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई है।

वहीं स्क्रैप टॉल सहित सभी अवैध कारोबार बंद करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। वही चर्चाओं के अनुसार खुफिया विभाग की नजरें तोड़े गए और बचे शराब भट्टी सहित स्क्रैप टाॅल लॉटरी मटका पर निगाहें बनी हुई है ।वही फिर से चालू होने वाले अवैध कारोबार करने वालों पर निगाहें बनी हुई हैं। वही एक राज्यस्तरीय पदाधिकारी ने बताया कि अवैध कारोबार पर प्रशासन की निगाहें है। और फिर से चालू करने वालों पर निगाहें रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements

You missed