Spread the love

नीलांचल कम्पनी बांट रही है मौत, खामोश है काण्ड्रा थाना और

जिला प्रसाशन ………..

आदित्यपुर (सुदेश कुमार) पथ परिवहन विभाग के कई नियामों का उल्लंधन करते नीलांचाल कम्पनी नजर आ रहे है । कांण्ड्रा चौका मार्ग में स्थित नीलांचल कम्पनी के लिए कोयला और लौह अयस्क से लदे 10 चक्का ट्रक सड़क के दोनों किनारे खड़ी रहती है । जिस कारण दो चक्का वाहन से लेकर नीजी गाड़ीयों का आवागमन में काफी परेशानी होती । माल से लदे 10 चक्का सड़क के दोनों ओर खड़ा किये जाने से सड़क से रात को गुजरना एक मौत का कुआं से कम नहीं है ।

Advertisements
Advertisements

स्थानीय लोगों ने बताया की दिन रात कई बार काण्ड्रा थाना का पीसीआर का आवागमन रहता है पर इन ट्रकों को हटाया नही जाता है चूकि दिन भर उच्च पदाधिकारी का आवागमन रहता है । यह मार्ग सरायकेला मुख्यालय से जुड़ा है जिस कारण दो चक्का वाहन और नीजि वाहन का प्रचालन अधिक संख्या में रहती है । नीलांचल कम्पनी का लोहा अयस्क ओर कोयला गाड़ीयॉं खड़ी होने दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । अव तक दर्जनों मौत नीलांचल कम्पनी के समीप उत्क्रमित विद्यालय रधुनाथपुर सड़क पर हुई है । नीलांचल कम्पनी के द्वारा दिन दाहड़े मौत बांटने का काम कर रही है । वहीं काण्ड्रा थाना और जिला प्रसाशन इस मौत को रोकने में असक्षम दिख रहीं है । यदी कम्पनी के प्रबंधक के मनमानी को रोका नही गया तो और कई जिंदगीयों को मौत का खेल देखना पड़ सकता है ।

Advertisements

You missed