उद्गम संस्था द्वारा 13 फरवरी को रक्तदान महादान शिविर का
आयोजन, संरक्षक सोनिया सिंह ने अधिक से अधिक लोग शिविर
में आने की अपील की ….
आदित्यपुर (सुदेश कुमार ) कोरोना संक्रमण के दौरान सरायकेला- खरसावां जिले की सामाजिक संस्था उद्गम ट्रस्ट ने रक्तदान षिविर लगा कर झारखण्ड बिहार में तत्कालिन की लक्ष्य को पूरा करते हुये 1302 यूनिट रक्त को संग्रह किया था । संस्था उद्गम ट्रस्ट वर्ष 2022 के 13 फरवरी को 6 वॉ रक्तदान षिविर आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर में वृहत रूप से आयोजन किया जा रहा है.
जिसकी जानकारी आज संवाददात समम्मेल सह कार्यकर्त्ता बैठक में संस्था के संरक्षक सोनिया सिंह ने बतायी । उन्होंने बतायी की इस वर्ष संगठन ने कई एसे बड़े चेहरे को खोया है । इस वर्ष को श्रद्धांजलि रक्तदान के रूप में मानाय जा रहा है । जिसमें दिवांगत आत्मा ईचागढ़ के पूर्व विधायक स्व0साधु चरण महतो,स्व. वार्ड पार्षद् राजमणी देवी, स्व0 महेन्द्र सिंह सरदार श्रद्धांजलि के रूप् में मनाया जायेंगा ।
वही सोनिया सिंह ने सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से अपील की उद्गम संस्थन के छठा रक्तदान शिविर 13 फरवरी को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित किया जा रहा है । संस्था की संरक्षक सोनिया सिंह ने सभी लोगों से रक्तदान महादान में शामिल होने की अपील की और कही इस वर्ष 1302 का लक्ष्य पार कराना है । ….. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो की धर्म पत्नी उषा महतो, दिवंगत विधायक स्व0 साधु चरण महतों की पत्नी, पार्षद राजमणि देवी की पुत्रवधू एवं महेंद्र सरदार की पत्नी एवं पुत्र के अलावे आदित्यपुर नगर निगम के कई पार्षद एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक भी मौजूद रहे.