Spread the love

एसपी का जनता दरबार ने जनता के बीच विश्वास कर पुल बनाया

। जिले में अपराध और अबैध कारोवारियों पर नकेल कसने की

तैयारी । जल्द होगा खराब सीसीडी कैमरे की मरम्मती ……..

आदित्यपुर (सुदेश कुमार ) सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश बुधवार को आदित्यपुर जियाडा कैम्प कार्यालय पहुंचे. जहां सुबह से ही स्थानीय लोगों की विभिन्न समस्यों को लेकर एसपी से मुलाकात किया । वही अधिकांश मामला घरेलू हिंसा और जमीन विवाद को लेकर है जिस में स्थानीय थाना द्वारा मामला को दर्ज नही किये जाने की मामला प्रकाश में आया ।

Advertisements

 

उन मामलों को सूचीबद्ध करते हुए तीनों थाना के प्रभारी को समस्याओं को सत्यापन करते हुयें निष्पादन का निर्देश दिया गया है. एसपी आन्दन ने आम जनता से अपील किया की जनता दरबर में न्याय होगा पुलिस की विश्वासनिता भी बढ़ेगी । आददित्यपुर शहर में अपराध और अबैध कारोवारियों पर नकेल कसने में जनता की भी अहम भागीदारी होगी जनता दरबार में नशा के अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने को लेकर वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने ज्ञापन सौंप ब्राउन शुगर की खरीदफरोस के नए तरिके की जानकारी एसपी को दी. पार्षद ने बताया, ब्राउन शुगर कारोवारी आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान को व्यवसायी को अड्डा बनाया है । वही पूर्वी सिंहभूम में लगातार लूट और अपराधिक घटनों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है ।

विगत तीन दिन पूर्व महिला के हाथ से पर्स लेकर फारार होगया । क्षेत्र में सीसीडी कैमरा के खराब होने से भी अपराधिक मामला बढ़ रही है । शहर में खराब सीसीडी कैमरा को दुरूत करने की मांग की । वही एसपी आन्दन के कहा की क्षेत्र में आपराधिक मामला को वढ़ने नही दिया जायेगा। पुलिस की गस्ती बढ़ा दी जायेगी ।

Advertisements

You missed