Spread the love

सरायकेला जिला में 24 घंटे में अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों गोली चलाकर पुलिस को दी चुनौती….

आदित्यपुर  देबूदास हत्याकांड  मामले को लेकर SPआनन्द

प्रकाश थाना पहुंचे जांच को……

(अपराधी बेखौफ घुम रहे जिले में, रंगदारी और हत्या मामले को दे रहे है अंजाम)

सरायकेला – सरायकेला जिले के कपाली और आदित्यपुर में पीछले कई दिनों से गोली से मार कर हत्या और रंगदारी को लेकर मामला बढ़ती जा रही है । जिला में 24 धंटे में दो अपराधिक मामला घटा । पहला मामला दिन दाहाड़े कपाली में मेडिकल दुकान संचालक से रंगदारी की मांग की थी नहीं देने पर आपस में बकझक के साथ नोकझोंक के साथ अपराधी हाथापाई करते हुये देशी कट्टा से दो गोली चला दी जिससे एक गोली संचालक को लगी वही दुसरी गोली एक बच्चे को लगी जो दोनों टीएमएच में इलाज रत है ।

Advertisements

 

वही 8 सुबह बजकर 30 मिनट पर आदित्यपुर के औद्योगिक क्षेत्र के टाटा-काण्ड्रा मार्ग इंडिगो मोर्टस कम्पनी के समीप बालूऔर स्क्रैप माफिया देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी । हलाकि आदित्यपुर पुलिस ने शक केअधार पर कुल अपराधियों को पुछताछ के लिए थाना लाया गया है । ऐसे देबू दास का पूर्व इतिहास अपराधिक मामला में संलिप्त रहा है ।

कई मामले दर्ज :-

देबु दास पर कई मामले में जेल जा चुका है । आदित्यपुर में भी मामला दर्ज है ।वही दो वर्ष पूर्व चौका थाना क्षेत्र के झाबरी के पास लाईन होटल से पुलिस ने देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था । काण्ड्रा के किसी राजनैतिक पार्टी के साथ संबघ बताया था । देबु दास के साथ चार साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जबकि इन बातों की अधिकारी पुष्टी नही की गई है और अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है ।

अपराधी मिलकर अवैध कारोवार चला रहे है :-

देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबु दास अपने जेल के साथियों के साथ मिलकर टाटा के स्लेक और स्क्रैप का कारोबार कर रहा था । वही चौका थाना क्षेत्र, चाण्डिल, काण्ड्रा में स्कैप अवैध टाल चला रहा है । पुलिस प्रसाशन के संरक्षण भी प्राप्त है । कुछ दिनों से पैसे को लेकर आपस में अनबन चल रहा था । जिस कारण आशंका जताई जा रही है वर्चस्व की लड़ाई को लेकर संभवतया घटना को अंजाम दिया गया होगा. हलाकि यह अधिकारी पुष्टी नही है । वही चौका थाना क्षेत्र, चाण्डिल, काण्ड्रा में स्कैप अवैध टाल चला रहा है । पुलिस प्रसाशन के संरक्षण भी प्राप्त है ।

एसपी आदित्यपुर हत्या मामले की जांच करने पहुंचे:-

लगातार दोनों से जिले में अपराधियों की बन्दूकें गोली उगल रही है । जिला के खुफिया तंत्र भी खत्म है जिसका फायदा अपराधी असानी से अपराध कर कभी गौरी पुल से कापली, मनगो से कपाली और दोमुहानी से कपली और खरकई पुल से आदित्यपुर पहुंच कर अपराध कर जिले का सीमा का फायदा उठा कर फरार हो जाता है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है । वही गोली की आवाज गुंजी एसपी आनन्द प्रकाश को आदित्यपुर थाना आने पर मजबूर कर दिया है । देबू दास हत्या मामले में जांच किया जा रहा है । हलाकि आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे सन्देह के अधार पर पुछताछ कर रही है उम्मीद लगाया जा रहा है की जल्द ही मामले की खुलासा किया जायेगा ।

 

Advertisements

You missed