टाटा स्टील के अधिकारी कमलेश चौधरी का निर्माणाधीन मकान
हो सकता है सील , अपर आयुक्त ने एसडीओ को भेजा पत्र…..
आदित्यपुर (ए के मिश्रा) आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 स्थित शांति नगर को-ऑपरेटिव सोसायटी में गलत तरीके से जमीन हासिल कर ,सटे सरकारी जमीन पर घर निर्माण कर रहे टाटा स्टील के अधिकारी कमलेश चौधरी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
शनिवार को एक बार फिर अंचल कार्यालय और नगर निगम की टीम ने निर्माणाधीन भवन स्थल का जायजा लिया।हरिओम नगर से सटे शांति नगर को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के प्लॉट संख्या 42 जो टाटा स्टील के अधिकारी कमलेश चौधरी की पत्नी देवात्मा देवी के नाम से रजिस्टर्ड है, उस पर अवैध तरीके से सरकारी जमीन अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किए जाने मामले को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय कर्मियों द्वारा जमीन का सीमांकन और मापी किया गया है .
इस संबंध में बताया जाता है कि, अंचल कार्यालय द्वारा सोमवार को एक बार पुनः मापी कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट सीओ को सौंपा जाएगा, इधर नगर निगम की विजिलेंस टीम ने शनिवार को फिर से निर्माणाधीन प्लॉट पर औचक जांच किया हालांकि वहां काम पूरी तरह बंद था, नगर निगम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश चौधरी द्वारा वर्ष 2013 में निर्माण से पूर्व नगर परिषद से नक्शा पारित कराया गया था लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद दोबारा नक्शा पास नहीं कराया गया है और पासिंग नक्शा के अलावा गलत तरीके से निर्माण कार्य कराए जाने पर अपर नगर आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए, सरायकेला एसडीओ को दंडात्मक कार्रवाई हेतु पत्र निर्गत किया है, वहीं सूत्रों के मुताबिक जल्द ही नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन भवन को सील किया जा सकता है।