चांडिल बाजार और चौका बाजार में गिरेगी प्रशासनिक गाज ,दुकानदारों को दी गई चेतावनी,एसडीओ ने जाम का कारण अतिक्रमण बताया…
चांडिल (कल्याण पात्रा) चांडिल बाजार जाम को लेकर कई दशकों से झेेल रहा है । दुकानदारों और ग्राहकों को भी जाम की मार झेलना पड़ता है । जिससे लेकर एसडीओं शुभ्रा रानी डीएसपी सुनील कुमार रजवार, डीटीओ शांकराचार्य सातंद के उपस्थित में चांडिल बाजार समिति के सदस्य और चौका के जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे । वही बैठक में उपस्थित लोगों से क्षेत्र में जाम को हटाने को लेकर चर्चा किया गया ।
इस दौरान एसडीओ सुभ्रा रानी ने चांडिल के बाजार समिति के सदस्यों को निर्देशित किया और कहा कि चांडिल मुख्य बाजार एनएच 32 मार्ग के फुटपाथ को अवैध रूप से किये गये नाला के अतिक्रमण से मुक्त करें। वही लगातर दुर्धटना में हो रहे मौत पर रोक लगाने की मांग की गई जिसपर एसडीओ सुभ्रा रानी ने समस्याओं के साथ समाधान के संबंध में लोगों से जानाकारी ली ।
स्थानिय लोगों ने चांडिल में महिलाओं की सामुदायिक शौचालय का निर्माण, चांडिल गोपलचक्कर कांड्रा सड़क की मरम्मती, तेज रफ्तार वाहनों, ओवर लोड वहानों, एवं एनएच 32 एंव 33 पर जहां तहां वहनो को बवजह खड़ा करने पर रोक लगाने यातायात से जुड़े विभिन्न समस्याओं को रखा गया । जिसपर एसडीओं ने दुर करने को लेकर संबंधित पदाधिकारीयों को आदेश देने का अश्वासन दी । बैठक में अवैध लॉटरी को लेकर लोगों ने एसडीओं की कार्रवाही के लिए धन्यवाद दिया और आग्रह किया की क्षेत्र में लॉटरी को पुरी तरह बन्द करने का आग्रह किया ।
दुकान दारों ने मांगी मोटर साईकिल स्टैंड:
हलाकी एसडीओ के द्वारा निगत आदेशों पर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई और कहा की 40 वर्षो तक प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जम कर अतिक्रमण मुक्ति कराया गया । दुकानों की छज्जे तोड़े गये । फिर भी चांडिल बाजार में जाम लगा रहा ह। वहीं चांडिल वासीयों ने बताया कि चांडिल चौक बाजार के समीप सड़क चौड़ा कम है जिस कारण सड़कों पर यही से जाम लगती है । ट्रेफिक पुलिस के तैनात होने से जाम से निजाद मिल सकता है । साथ ही एक सुरक्षित मोटरसाईकिल स्टैंड होने से सड़कों पर मोटरसाईकिल नहीं रखेंगें । और सुकून से बाजार कर सकेंगें ।
