Spread the love

चाकुलिया के दो आंगनवाड़ी केंद्र में टीबी की बीमारी के रोकथाम हेतु एडल्ट बीसीजी के टीकाकरण का हुआ उद्घाटन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र चौठिया एवं आंगनवाड़ी केंद्र इंदबोनी में शुक्रवार को टीबी की बीमारी के रोकथाम के लिए 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों की एडल्ट बीसीजी के टीकाकरण का उद्घाटन किया गया. इस दौरान पहला दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकुलिया के अंतर्गत दो आंगनवाड़ी केंद्रों में इस कार्यक्रम का किया गया. यह कार्यक्रम तीन महीने तक किया जाना है. इस दरमियान 18 वर्ष से ऊपर वैसे लोग जिन्हें पिछले पांच वर्ष में टीबी बीमारी से स्वस्थ हो चुका हो, पिछले तीन वर्षो में टीबी मरीज के संपर्क में रहा हो, जो धूम्रपान करता हो, जो व्यक्ति ब्लड प्रेशर एवं शुगर से ग्रसित हो, जो व्यक्ति कुपोषित हो एवं 60 वर्ष के ऊपर सभी व्यक्तियों को यह एडल्ट बीसीजी का टीका पड़ेगा. इस मौके पर कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार वर्मा, लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार, जानवी बेहरा एएनएम, चोहेन लकड़ा सहिया एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित है.

Advertisements

You missed